सारंगढ़-बिलाईगढ़ । अवैध धान भंडारण और परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशों का पालन करते हुए कृषि उपज मंडी समिति सारंगढ़ की टीम ने बड़ी कार्रवाई की।
मंडी उप निरीक्षक संतराम साहू, धवेंद्र कुमार साहू और अर्जुन सिंह ठाकुर ने निरीक्षण के दौरान ग्राम दानसरा में स्थित पंजीकृत व्यापारी सतीश कुमार अग्रवाल के गर्ग ट्रेडर्स परिसर से 113 बोरी (45 क्विंटल) अवैध रूप से भंडारित धान को जब्त किया। यह कार्रवाई मंडी अधिनियम के प्रावधानों के तहत की गई।
इस कार्रवाई के तहत अवैध भंडारण के मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई गई है, जो प्रशासन के अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के प्रयासों को दर्शाती है।