छत्तीसगढ़न्यूज़

राज केशवानी का नया एल्बम “जुग जुग जियो सिंधी” 7 देशों में फिल्माया गया

पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष महेश दरियानी जी सिंधी भाषा एवं बोली के बढ़ावे हेतु नव वर्ष के उपलक्ष्य में समस्त सिंधी समाज को एक बहुत प्यारी संगीतमयी भेट देने जा रहे है जिसे बिलासपुर शहर के सुप्रसिद्ध गायक,गीतकार,एवं संगीतकार राज केशवानी द्वारा बनाया गया है जिसके बोल है “जुग जुग जियो सिंधी” इसे संगीत में सजाते हुए राज केशवानी ने अपनी मधुर आवाज दी है ज्ञात होगी इसके पूर्व भी राज केशवानी ने काफी एल्बम किए हैं सनातन धर्म एवं सिंधी भाषा के प्रचार हेतु ये यदा कदा गीत बनाते ही रहते है इनके गीत संगीत से सजी हुई एक सुपर हिट सिंधी फिल्म भी है “लखी मुंहीजो लखन में” जिसके सारे गीत सुपरहिट हुए थे ।

इस गीत के निर्माता माधव दास भोजवानी जी है निर्देशक राज केशवानी है इस गीत का संगीत संयोजन,रिकॉर्डिंग एवं मिक्सिंग नेल्सन मुदलियार ने की है,वीडियो छायांकन एवं संपादन सुनील वर्मा ने किया है 2 छायांकन विजय हिन्दवानी ने किया है दुर्ग की बेहतरीन अदाकारा वर्षा सारथी एवं उनकी ग्रुप डांसर स्वेता, रेणु, मिनी ज्योति एवं जयेश केशवानी द्वारा राज केशवानी के साथ अति मनभावक प्रस्तुति दी गई है बाउंसर टीम के रूप में गफ्फार मोहम्मद (जाहिद) सूरज सोनवानी शाहिद अली, एवं गौरव दुबे इस वीडियो में दिखाई देगे । प्रोडक्शन मैनेजमेंट जयेश केशवानी द्वारा किया गया ।

गीत में बिलासपुर शहर की झूले लाल शोभा यात्रा के दृश्य भी शामिल किए गए है इस गीत को नया रायपुर एवं बिलासपुर दुबई हांगकांग अमेरिका लंदन अफ्रीका कनाडा जैसे विशेष स्थानों पर फिल्माया गया है, जिसमें मुख्य भूमिका में सिमरन आहूजा, अजीत खैरपुरी, सपना चांदवानी सतीश चांदवानी, पीटर पीतांबर ढालवानी, मोहन के सोनी,जितेंद्र भोजवानी माधव दास भोजवानी, नजर आयेगे इस गीत को दर्शकगण RK प्रोडक्शन के यू ट्यूब चैनल पर देख सकते है

जो नव वर्ष की पावन संध्या को शाम 7 बजे रिलीज होगा उसके अलावा श्रोताजनो के लिए यह गीत शोशल मीडिया के लगभग सभी प्लेटफॉर्म जियो,सावन एमेजॉन,स्पॉटीफाई, इंस्ट्राग्राम फेसबुक इत्यादि लगभग सभी चैनल पर उपलब्ध रहेगा पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष महेश दरियानी ने इस गीत को समस्त सिंधी समाज को समर्पित करते हुए नव वर्ष की अग्रिम हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं ।

अध्यक्ष–महेश दरियानी (पूज्य छत्तीसगढ़ पंचायत की सप्रेम भेंट)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button