बीजापुर, 27 जनवरी 2025: बस्तर में सुरक्षा बलों से लगातार हार रहे नक्सली अब चुनावों से पहले दहशत फैलाने के लिए कायरना हरकतें करने लगे हैं। उन्होंने भदरु सोढ़ी नामक आदिवासी ग्रामीण की हत्या कर दी है, जिसे मुखबिरी के आरोप में मार डाला गया। नक्सलियों ने भदरु पर गद्दार का साथ देने, सलवा जुड़ूम में काम करने और पुलिस को जानकारी देने का आरोप लगाया था।
पुलिस के अनुसार, 41 वर्षीय भदरु सोढ़ी की हत्या 26 जनवरी को भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशामुंडी गांव में कुल्हाड़ी से की गई। हत्या के बाद नक्सलियों ने उसकी लाश को सड़क पर फेंक दिया और घटना स्थल से भैरमगढ़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा बरामद हुआ।
इस घटना के बाद, भैरमगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। नक्सलियों द्वारा इस तरह की हिंसा को बढ़ावा देने का कारण सुरक्षा बलों के खिलाफ चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में होने वाले नुकसान और नए सुरक्षा कैंपों के निर्माण से नक्सलियों का क्षेत्र सिमटना बताया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अब तक नक्सलियों के खिलाफ किए गए अभियान में कई मुठभेड़ों में 48 नक्सली मारे गए हैं, जिसमें कई प्रमुख नक्सली नेता भी शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस साल के अंत तक नक्सलवाद के खात्मे का लक्ष्य रखा है, और सीआरपीएफ, डीआरजी समेत राज्य पुलिस द्वारा इसे समाप्त करने की कोशिशें जारी हैं।