
वार्ड नंबर 28 में विकास कार्य के जगह बाहरी प्रत्याशी का मुदा रहेगा हावी …कांग्रेस ने अक्षय कुलदीप को बनाया प्रत्याशी
रायगढ़ : नगरीय चुनाव के कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ने ही अपने 48 के 48 वार्डों के लिए प्रत्याशियों का चयन कर लिया है और प्रत्याशी अपने अपने वार्ड में प्रचार प्रसार के लिए सक्रिय हो गए हैं लेकिन कांग्रेस के दो वार्ड अपने आप में इतने हाई प्रोफाइल था कि नामांकन के अंतिम क्षण में ही वार्ड नंबर 19 और 28 का निर्णय हो पाया वार्ड नंबर 19 से सालू अग्रवाल और वार्ड नंबर 28 से अक्षय कुलदीप उर्फ टिल्लू को प्रत्याशी बनाया है ऐसे में कांग्रेस ने बहुचर्चित वार्ड क्रमांक 28 से इस बार इंजीनियर अक्षय कुलदीप (टिल्लू) पर दांव खेलते हुए उसे सियासत के महासंग्राम में उतारा है। अक्षय कुलदीप स्थानीय निवासी हैं एवं कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किए हुए हैं वार्ड नंबर 28 और 19 के लिए कांग्रेस प्रत्याशी चयन को लेकर अतिम क्षण तक पेंच फंसा रहा । काफी विचार मंथन के बाद कांग्रेस ने युवा इंजीनियर अक्षय कुलदीप पर भरोसा जताते हुए उसे अपना उम्मीदवार बनाया है।
आपको बताना लाजिमी होगा कि पिछले चुनाव में अक्षय कुलदीप उर्फ टिल्लू ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था जिसमें 400 से ज्यादा वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे इस बार कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी होने के साथ ही साथ स्थानीय निवासी है भाजपा के तरफ से कौशलेश मिश्रा चुनाव वार्ड नंबर 28 से लड़ रहे हैं श्री मिश्रा इससे पहले दूसरे अन्य वार्ड से चुनाव लड़ते आ रहे हैं इस बार वार्ड नंबर 28 से अपना किस्मत आजमा रहे है उनके उपर बाहरी प्रत्याशी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी घूम रहा है ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी विकास कार्य के अलावा भाजपा प्रत्याशी को बाहरी प्रत्याशी बताकर मैदान में उतर चुका है ऐसा प्रतीत होता है कि वार्ड नंबर 28 में बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा हावी रहेगा मनोवैज्ञानिक रूप से अक्षय कुलदीप उर्फ टिल्लू को बढ़त मिल सकता है हालांकि जनता जनार्दन है चुनाव के बाद ही गिनती के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो पाएगा