👉 गंगालुर के तोड़का जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
👉 सुरक्षाबलों ने बरामद किए इंसास राइफल, बीजीएल और हथियार
👉 दो जवान घायल, पुलिस सर्च ऑपरेशन जारी
गंगालुर में बड़ी मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने आठ नक्सलियों को किया ढेर
बीजापुर। जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र के तोड़का जंगल में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें आठ नक्सली मारे गए। डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इस नक्सल विरोधी अभियान में शामिल थी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में माओवादी संगठन के डीवीसीएम दिनेश, पीएलजीए कंपनी नंबर 2, पीएलजीए प्लाटून और मिलिशिया कंपनी के कई शीर्ष नक्सली कैडर मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबल नक्सल विरोधी अभियान के लिए निकले थे।
घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद
मुठभेड़ के दौरान जवानों ने मौके से इंसास राइफल, बीजीएल लांचर, 12 बोर बंदूक और अन्य हथियारों के साथ भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की है।
इस कार्रवाई में डीआरजी के दो जवान घायल हुए हैं, हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
माओवादियों के नुकसान की आशंका, सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस को संदेह है कि मुठभेड़ में कई और नक्सली मारे गए होंगे या घायल हुए होंगे। फिलहाल, सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है।
👉 बस्तर में लगातार हो रही नक्सल विरोधी कार्रवाइयों से नक्सलियों की कमर टूट रही है और सुरक्षा बलों का मनोबल लगातार मजबूत हो रहा है।