गारे पंचायत के सरपंच प्रत्याशी चतुर सिंह सिदार का निधन, चुनाव से पहले शोक की लहर

तमनार क्षेत्र में गहरे सदमे में ग्रामीण, कल होना था मतदान

धौराभांठा। जनपद पंचायत तमनार क्षेत्र के गारे पंचायत के सरपंच प्रत्याशी चतुर सिंह सिदार का आकस्मिक निधन हो गया। वह पूर्व में दो बार सरपंच रह चुके थे और इस बार भी चुनावी मैदान में थे। उनके निधन की खबर से पूरे पंचायत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

अस्पताल में चल रहा था इलाज, नहीं बच सकी जान

जानकारी के अनुसार, चतुर सिंह सिदार बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। हालत गंभीर होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में कल गारे पंचायत में सरपंच पद के लिए मतदान प्रस्तावित था। ऐसे समय में प्रत्याशी के निधन से क्षेत्र में मातम पसर गया है।

तमनार जनपद के 61 ग्राम पंचायतों में से 2 ग्राम पंचायतों (कचकोबा और टिहली रामपुर) में पहले ही निर्विरोध सरपंच का चुनाव हो चुका है, जबकि बाकी 59 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पद के लिए चुनाव होना है। अब गारे पंचायत में सरपंच पद के लिए नए सिरे से प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

👉 राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर आगे की प्रक्रिया को लेकर विचार-विमर्श जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button