
मेला से लौट रहे बाईक सवार दो युवकों की पेड़ से टकरा कर हुई दर्दनाक मौत… एक की हालत गंभीर…
अशोक सारथी @ धौराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत् टांगरघाट रोड़ पर जामुन पेड़ से टकरा कर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है वहीं एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 9मार्च की लगभग 3बजे रात की बताई जा रही है जिसमें बिजना निवासी एक युवक चूड़ामणि किसान पिता रतन किसान उम्र-26 वर्ष दूसरा आकाश चौहान माता बसन्ती चौहान उम्र20 वर्ष एवं सुधम चौहान पिता सुखराम चौहान उम्र21 वर्ष जो कि पास ही के ग्राम पंचायत टांगरघाट के उपग्राम डूमरघुंचा मेला देखने गए हुए थे। तीनों साथी रात करिब 3बजे मेला देखकर बिजना अपने मोटर साईकिल में सवार हो कर घर को लौट रहे थे जैसे ही टांगरघाट रोड़ पहुंचे ही थे किनारे मोड़ पर लगे जामुन पर तेज गति से जा टकराये, टक्कर ईतनी जबरदस्त हुआ कि तीनों युवक मोटर साईकिल से दूर जा कर मुह के बल जा गीरे जिससे तत्काल दो युवक चूड़ामणि किसान और आकाश चौहान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं सुधम चौहान पिता सुखराम चौहान उम्र-21वर्ष को जिंदल फॉर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया वहाँ डॉक्टर ने घायल युवक हालत को गंभीरता से लेकर तत्काल रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। फिलहाल सुधम चौहान की मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में ईलाज जारी है।
घटना की सुचना मिलते ही तमनार थाना प्रभारी राहट गावकर रहाटे ने अपने स्टाफ को को घटना स्थल रवाना किया। वहीं घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस टीम ने घटना की जाचं पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस थाना तमनार आगे घटना की छानबीन में जुटा हुआ है।
लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना से हो रहे युवाओं की मौत से बिजना ग्रामवासीयों में मातम छाया हुआ है, पूरे गांव में सन्नाटा है। बिजना गांव की ये दूसरी दुर्घटना है जिसमें तीन नवजवान युवाओं की मौत हो चुकी है।