
ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई: सहायक आयुक्त आनंद सिंह के ठिकानों पर फिर छापा, जांच में जुटी टीम
बीजापुर। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की कार्रवाई जारी है। मंगलवार, 12 मार्च को एक बार फिर संयुक्त टीम ने सहायक आयुक्त आनंद सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की। टीम उनके घर और अन्य ठिकानों पर दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई, घर किया गया था सील
इससे पहले 9 मार्च को भी ACB और EOW की टीम ने आनंद सिंह के घर पर छापा मारा था। उस समय वह घर पर मौजूद नहीं थे, जिसके चलते टीम ने उनके मकान को सील कर दिया था। अब दोबारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
बस्तर संभाग में व्यापक स्तर पर छापेमारी
रविवार को ACB और EOW ने बस्तर संभाग के बीजापुर और सुकमा में बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी। इस दौरान आनंद सिंह के जगदलपुर स्थित मकान सहित उनके रिश्तेदारों के बैलाबाजार और धरमपुरा स्थित अन्य संपत्तियों की भी जांच की गई।
सुकमा में भी ACB की कार्रवाई
इसके अलावा, ACB और EOW की टीम ने सुकमा में भी भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर कार्रवाई की। निलंबित DFO समेत कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा गया। रायपुर से भी एक विशेष टीम को बस्तर संभाग भेजा गया था।
महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त, जांच जारी
सहायक आयुक्त आनंद सिंह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। जांच एजेंसियों ने अब तक की कार्रवाई में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत जब्त किए हैं। ACB और EOW की टीम पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और इस केस को बेहद संवेदनशील मान रही है।