
संसद बजट सत्र 2025: पीएम मोदी बोले – महाकुंभ में दिखी भारत की सांस्कृतिक विरासत, दुनिया ने सराहा
रेलवे और मणिपुर बजट पर चर्चा की संभावना, सोनिया गांधी ने मनरेगा का मुद्दा उठाया
नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पांचवें दिन की कार्यवाही महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित रही। लोकसभा में रेलवे की अनुदान मांगों पर चर्चा हुई, जबकि राज्यसभा में मणिपुर बजट को लेकर विमर्श होने की संभावना है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्यसभा में मणिपुर बजट पर जवाब देंगी, वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव लोकसभा में रेलवे से जुड़ी अनुदान मांगों पर अपनी बात रखेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान मनरेगा का मुद्दा उठाया। वहीं, तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी.एन. शेषन को भारत रत्न देने की मांग रखी।
महाकुंभ की भव्यता पर पीएम मोदी का बयान
लोकसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ 2025 की सफलता को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारत की सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक बना। यूपी सरकार और प्रयागराज के नागरिकों का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया ने इस आयोजन में भारत की विराट आध्यात्मिक शक्ति को महसूस किया।
पीएम मोदी ने अपने हालिया मॉरीशस दौरे का जिक्र करते हुए बताया कि वे त्रिवेणी से पवित्र जल लेकर गए थे, जिसे मॉरीशस के गंगा तालाब में अर्पित किया गया। इस दौरान वहां एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्सव जैसा माहौल था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं का वैश्विक प्रभाव लगातार बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ से एकता, समर्पण और आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रसार हुआ, जिसमें देशभर से लाखों लोग शामिल हुए। उन्होंने इस आयोजन को “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को मजबूत करने वाला बताया।
मनरेगा मजदूरी बढ़ाने की मांग
कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने राज्यसभा में मनरेगा बजट में कटौती का मुद्दा उठाते हुए सरकार से मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी 400 रुपये प्रतिदिन करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण भारत के करोड़ों लोगों के जीवनयापन का प्रमुख जरिया है, इसलिए इसे और मजबूत किया जाना चाहिए।
विपक्ष का हंगामा, लोकसभा में पीएम मोदी का संबोधन संभावित
पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्षी दलों ने लोकसभा में विरोध प्रदर्शन किया। इसी बीच, दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री का महाकुंभ पर विस्तार से बोलने का कार्यक्रम है। भाजपा ने अपने सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।