पत्रकारों को धमकी देने वाले मजदूर नेता पिंटू सिंह के खिलाफ शहर भर के पत्रकार होंगे लामबंद, गैर- जिम्मेदाराना हरकत से उस पर उसके वाहन पर हो चुका हमला

सोमवार दोपहर 1 बजे पुलिस अधीक्षक महोदय को लिखित आवेदन देकर करेंगे कार्यवाही की मांग

रायगढ़,,राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। स्थानीय माफियाओं के द्वारा आए दिन पत्रकारों को धमकी_चमकी दिया जाना साथ ही पुलिस प्रशासन से उनके विरुद्ध झूठी शिकायते करना बेहद आम घटना बन गई है।

इस क्रम में बीते दिन रायगढ़ शहर से जमीनी पत्रकारिता करने वाले चार पत्रकार साथियों जिनमें अमित पांडे,राजा खान,प्रशांत तिवारी प्रमुख नाम है,को स्थानीय गुंडा प्रवृत्ति के मजदूर नेता पिंटू सिंह पिता  रामेश्वर सिंह
निवासी कोतरा रोड रेलवे फाटक के पास ने वीडियो मेसेज करते हुए बुरे परिणाम भुगतने और जान से मारने की धमकी दी है। जिसे लेकर पत्रकार बिरादरी में बदनामशुदा मजदूर नेता के खिलाफ गहरी नाराजगी देखी जा रही है।

घटना को लेकर शहर भर के पत्रकारों ने यह तय किया है कि तथाकथित मजदूर नेता पिंटू सिंह की इस हरकत के खिलाफ बड़ी संख्या में पत्रकार साथी लिखित शिकायत लेकर सोमवार दिनांक 6/अक्टूबर/2025 के दिन दोपहर 1 बजे पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलने उनके कार्यालय में उपस्थित होंगे। इसके साथ ही मजदूर नेता के खिलाफ पुलिस प्रशासन से समय रहते उचित दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग भी करेंगे।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि गुंडा प्रवृत्ति के इस तथाकथित मजदूर नेता की अब तक की बेजा हरकतों से न केवल शहर का संभ्रांत वर्ग, बल्कि कारोबारी,व्यापारी,ट्रांसपोर्ट,सरकारी कर्मचारी से लेकर पत्रकार भी परेशान हैं। इसकी हरकतों से परेशान होकर कई राजनीतिक पार्टियों के अलावा मजदूर संगठनों ने भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सीधे तौर पर बात की जाए तो पिंटू सिंह नाम का यह व्यक्ति समाज के लिए नासूर बन चुका है। इसके द्वारा विभिन्न सड़क हादसों और आद्योगिक दुर्घटनाओं को मुद्दा बनाकर न केवल शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की जाती रही है बल्कि शहर की कानून व शांति व्यवस्था से भी खिलवाड़ किया गया है।

ऐसी ही एक घटना जिसमें दिन दयाल अपार्टमेंट रामपुर निवासी महिला से स्थानीय गुंडा तत्वों के द्वारा घर घुसकर मारपीट की गई थी। इस घटना की सूचना पीड़ित महिला के द्वारा सिटी कोतवाली थाने में दिए जाने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस की इस कार्यवाही को कवर करने के लिए जब कुछ पत्रकार साथी सिटी कोतवाली थाने पहुंचे थे,इसी बीच मजदूर नेता पिंटू सिंह भी आरोपियों की पैरवी करने थाना पहुंचा और पुलिस कर्मियों से थाने में ही हुज्जत बाजी करने लगा। इसके बाद थाना प्रभारी ने उसे कड़ी फटकार देकर थाने से बाहर किया। इस घटना को वहां खड़े हमारे पत्रकार साथियों ने कवर किया और अपने समाचार का हिस्सा बनाया इस बात को लेकर मजदूर नेता पत्रकारों से उलझ गया।

इसके बाद उसके द्वारा लगातार हमारे पत्रकार साथियों को टारगेट कर जान से मारने और बुरा परिणाम भुगतने की धमकियां दी जा रही है। जिस पर समय रहते उचित कार्यवाही किया जाना जरूरी है।

इस निर्णय के साथ सभी पत्रकार साथियों से निवेदन है कि आप सब दोपहर 12/1 बजे के बीच sp ऑफिस में उपस्थित होने की कृपा करें।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button