डीबी पावर फैक्ट्री ने मनाया 10वां स्थापना दिवस, स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों और हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने बटोरे तालियां

रायगढ़। जिले की डीबी पावर फैक्ट्री ने अपनी स्थापना के 10 वर्ष पूरे होने का जश्न उत्साह और सादगी के साथ मनाया। 12 अक्टूबर को अग्रोहाधाम परिसर में आयोजित इस भव्य समारोह में कंपनी के एमडी गिरीश अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल और पवन अग्रवाल सहित उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद दो स्कूलों के 27 विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृतियों पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों के नृत्य और गीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

हरियाणा से आए प्रसिद्ध हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने अपनी चुटीली कविताओं और व्यंग्य के माध्यम से श्रोताओं को ठहाकों से सराबोर कर दिया, जिससे माहौल में हंसी और उत्साह का संचार हो गया।

एमडी गिरीश अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि डीबी पावर की सफलता के पीछे कर्मचारियों और उनके परिवारों की मेहनत और समर्पण सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने संस्थापक स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका आशीर्वाद ही कंपनी की प्रगति का आधार है।

वहीं, सुधीर अग्रवाल ने भावुक शब्दों में कहा कि आज हमारे पिताजी का सपना साकार हो चुका है — उनका लगाया पौधा अब वटवृक्ष बन गया है और निरंतर विकास के मार्ग पर अग्रसर है।

समारोह के दौरान उन कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने कंपनी के साथ एक दशक का सफर पूरा किया। सम्मान पाकर कर्मचारियों के चेहरों पर गर्व और खुशी झलक रही थी, वहीं पूरा परिसर उत्साह और उल्लास से गूंज उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button