
कोंडागांव। मंगलवार की सुबह कोंडागांव नगर पालिका के नियमित सफाई अभियान के दौरान एक सनसनीखेज मामला सामने आया। शहर के बंधा तालाब से सफाई के दौरान एक युवक का शव बरामद हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, नगर पालिका की टीम सुबह जेसीबी मशीन की मदद से तालाब से जलकुंभी और कचरा हटाने का कार्य कर रही थी। इसी दौरान जब मशीन ने जलकुंभी के घने जाल को हटाया, तो उसमें फंसा एक शव अचानक पानी की सतह पर तैरने लगा। यह दृश्य देखकर सफाई कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई और उन्होंने तुरंत काम रोककर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कर्मचारियों की मदद से शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान कोंडागांव निवासी कमल सिंह ठाकुर के रूप में की गई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि मामला दुर्घटना का है या इसमें कोई संदिग्ध पहलू शामिल है।