धारदार हथियार से हत्या का प्रयास करने वाले अज्ञात आरोपियों  पर कार्यवाही

*ग्राम कुटरेम में धारदार हथियार से हत्या का प्रयास करने वाले अज्ञात आरोपियों  पर कार्यवाही*

*24 घंटे के भीतर 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल* 
किरंदुल= ग्राम कुटरेम सरपंचपारा निवासी हुर्रा कड़ती को दिनांक 16.10.2025 की रात्रि करीबन 10 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार गर्दन में जानलेवा हमले करने से परिजनों द्वारा NMDC अस्पताल में भर्ती कराने पश्चात आहत की पत्नी श्रीमती मल्ले कड़ती के रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना किरंदुल में अपराध क्रमांक 62/2025 धारा 109(1) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपी की पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा श्री गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदित पुष्कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.के. बर्मन के मार्ग दर्शन एवं एसडीओपी किरन्दुल श्री कपिल चंद्रा के पर्यवेक्षण में प्रकरण के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी किरदुल संजय यादव के नेतृत्व में आरोपियों की पता तलाश हेतु गांव एवं आसपास मुखबीर लगाया गया एवं गांव में संदिग्धों से पूछताछ किया जा रहा था ,  घटना कारित करने में बामन कुंजाम तथा भीमा कुंजाम निवासी कुटरेम पर संदेह व्यक्त करने पर तत्काल पुलिस टीम कुटरेम से दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जो बामन कुंजाम तथा भीमा कुंजाम द्वारा हुर्रा कड़ती को बड्डे करता है जिससे परिवार के लोग बीमार पड़ते हैं सोचकर दिनांक 16.10.2025 की रात्रि में दोनों मिलकर शराब पीने पश्चात जब हुर्रा कड़ती अपने घर के आंगने में अकेले सोया था तब भीमा कुंजाम अपने टंगिया से हुर्रा कड़ती के गर्दन पर तीन बार वार किया और हुर्रा कड़ती को मर गया है सोचकर वहां से चले जाना बताये, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त धारदार लोहे के टंगिया को जप्त कर दोनों आरोपियों को दिनांक 17.10.2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
विशेष योगदान – थाना प्रभारी संजय यादव, SI – हेम शंकर गुनेन्द्र, ASI- के सीमाचलम, आरक्षक-  मकसूदन मंडावी, अजय तेलाम, जोगा कुंजाम का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button