
रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के चांदमारी डबरी में हुए युवक हत्याकांड का पुलिस ने मात्र 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को धरमजयगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या पुरानी रंजिश और मामूली विवाद के चलते की गई थी।
पुलिस के अनुसार, मृतक और आरोपी आपस में पहले दोस्त थे, लेकिन कुछ समय पहले किसी छोटी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया था। इसी रंजिश के चलते दोनों ने युवक की हत्या की साजिश रची। आरोपियों ने लोहे की रॉड और पेचकस से युवक पर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने पहले से योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया था।
धरमजयगढ़ पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि तेज कार्रवाई से अपराधियों में भय का माहौल बना है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी विवाद को हिंसा का रूप न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।












