
किरंदुल/बैलाडीला, : बैलाडीला व्यापारी कल्याण संघ का चुनाव अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला बन चुका है। संजय केसरी पैनल ने ‘गाय और बछड़ा’ चुनाव चिह्न को अपनाकर न केवल सांस्कृतिक गहराई दिखाई है, बल्कि युवा उद्यमियों की जोशपूर्ण लहर को भी जन्म दे दिया है। यह खूबसूरत चिह्न – एक हल्दी रंग की गाय और उसके सफेद बछड़े का कोमल चित्रण – समृद्धि, ममता और नई पीढ़ी की ताकत का प्रतीक बन गया है।
पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी संजय केसरी ने कहा, “हमारा चिह्न सिर्फ प्रतीक नहीं, बल्कि हमारी प्रतिबद्धता है। गाय बाजार की पोषक है, बछड़ा हमारी युवा ऊर्जा। हम डिजिटल युग में व्यापार को नई ऊंचाई देंगे।” पैनल युवाओं को समर्पित हैं, जो ई-कॉमर्स, स्टार्टअप्स और कौशल विकास पर फोकस कर रहे हैं। अध्यक्ष पद के दावेदार संजय केशरी  ने वादा किया, “पुरानी जकड़न तोड़ेंगे, नया बाजार बनाएंगे!”
 
					











