स्वदेशी संकल्प यात्रा आज छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी, राजनांदगांव से होगा प्रदेशीय शुभारंभ


कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) और स्वदेशी जागरण मंच द्वारा देशभर में संचालित स्वदेशी संकल्प यात्रा अब 27 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने जा रही है। स्वदेशी, आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल के संदेश को व्यापक स्तर पर पहुँचाने के उद्देश्य से निकली यह यात्रा प्रदेश के व्यापारियों, स्थानीय उद्यमियों और युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करेगी।

राजनांदगांव से होगा प्रदेशीय चरण का भव्य शुभारंभ

छत्तीसगढ़ प्रवास के प्रादेशिक चरण का शुभारंभ राजनांदगांव से किया जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा के माननीय अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। आयोजन समिति ने उनसे मुलाकात कर राजनांदगांव से यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करने का अनुरोध किया, जिसे उन्होंने सकारात्मक रूप से स्वीकार किया है।

स्वदेशी आधारित व्यापार मॉडल को मिलेगी नई गति

कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी और स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक जगदीश पटेल ने बताया कि डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में होने वाला यह शुभारंभ प्रदेश भर के व्यापारियों, उद्यमियों तथा स्वयंसेवकों को स्वदेशी आधारित व्यापार मॉडल अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।

प्रदेश के विभिन्न जिलों में होंगे संवाद कार्यक्रम

स्वदेशी संकल्प यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों में व्यापारिक संगठनों, उद्योग प्रतिनिधियों, युवाओं तथा स्वयंसेवकों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
यात्रा का मुख्य उद्देश्य—

स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना

छोटे एवं मध्यम व्यापार को मजबूत बनाना

वोकल फॉर लोकल को जनआंदोलन बनाना

सभी संगठनों से सहभागिता का आग्रह

CAIT और स्वदेशी जागरण मंच ने प्रदेश के सभी व्यापारिक, सामाजिक और नागरिक संगठनों से अपील की है कि वे इस राष्ट्रीय महत्व की यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और स्वदेशी तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती प्रदान करें।

प्रतिनिधि मंडल में रहे प्रमुख सदस्य

डॉ. रमन सिंह से मुलाकात के दौरान उपस्थित प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से शामिल थे—
अमर पारवानी, जगदीश पटेल, विक्रम सिंहदेव, जीवत बजाज, परमानंद जैन, अवनीत सिंह, राजेंद्र खटवानी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, रतनदीप सिंह, मावजी भाई पटेल, अश्विन प्रभाकर, राहुलदेव पंत, नीरज शर्मा, श्रीमती शीला शर्मा, श्रीमती सुमन मुथा, डॉ. ईला गुप्ता, श्रीमती तूलिका पांडेय, श्रीमती मनीषा सिंह और श्रीमती अंजली देशपांडे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button