
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली निकालते हुए बांग्लादेश का पुतला दहन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की।

प्रदर्शन की शुरुआत बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ चौक से हुई। यहां बड़ी संख्या में एकत्रित कार्यकर्ता सत्तीगुड़ी चौक, हंडी चौक, घड़ी चौक और सुभाष चौक होते हुए महात्मा गांधी प्रतिमा चौक पहुंचे। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाई।
महात्मा गांधी प्रतिमा चौक पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश का पुतला दहन किया और अपना विरोध दर्ज कराया। इस अवसर पर बजरंग दल और वीएचपी के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को लगातार हिंसा, लूटपाट और अमानवीय घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदर्शन के बाद वीएचपी और बजरंग दल के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन रायगढ़ के तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में केंद्र सरकार से मांग की गई कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा के लिए तत्काल और ठोस कदम उठाए जाएं।
नगर विद्यार्थी प्रमुख सुमीत बेहरा ने कहा कि बांग्लादेश में हाल ही में दीपूदास चंद्रा की जिंदा जलाकर हत्या किए जाने की घटना ने पूरे हिंदू समाज को आक्रोशित कर दिया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
शहर के मुख्य मार्गों से होकर निकली इस रैली के कारण कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा, हालांकि स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण बनी रही।



