कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने पुसौर क्षेत्र में डीएमएफ से स्वीकृत विकास कार्यों का किया निरीक्षण

निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश

धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण, किसानों की सुविधाओं का रखें विशेष ध्यान

रायगढ़, 6 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने पुसौर क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास एवं जनहित से जुड़े कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने हाई स्कूल पुसौर परिसर में नगर पंचायत पुसौर द्वारा जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) मद से स्वीकृत विकास कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान डीएमएफ से निर्मित दो ओवरहेड टैंकों की भौतिक प्रगति, निर्माण गुणवत्ता, जल भंडारण क्षमता तथा पेयजल आपूर्ति की उपयोगिता की जानकारी ली।

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पेयजल से संबंधित कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा तथा सभी तकनीकी मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े विकास कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने धान खरीदी केंद्र पुसौर एवं कोसमंदा समिति का निरीक्षण कर खरीदी प्रक्रिया की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने तौल व्यवस्था, बारदाना की उपलब्धता, किसानों के लिए छाया, पेयजल एवं बैठने की व्यवस्था तथा भुगतान प्रक्रिया की जानकारी ली। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान विक्रय के लिए आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और पूरी प्रक्रिया शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूर्णतः पारदर्शी ढंग से संचालित की जाए। उन्होंने समय पर भुगतान सुनिश्चित करने और व्यवस्थाओं को लगातार बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां हुए बफर उठाव एवं स्टेकिंग के संबंध में आवश्यक के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए तथा रकबा सत्यापन के संबंध में भी निर्देशित किया।

कलेक्टर ने चंदन तालाब के सौंदर्यीकरण एवं निर्माण कार्य का अवलोकन करते हुए इसे जल संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि तालाब का विकास इस प्रकार किया जाए, जिससे वर्षा जल संचयन के साथ-साथ यह स्थानीय नागरिकों के लिए एक उपयोगी सार्वजनिक स्थल के रूप में विकसित हो सके।

कलेक्टर ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुसौर में स्टील शेड निर्माण, लाइब्रेरी एवं प्रयोगशाला निर्माण, सभा हाल, महादेव तालाब के पास पानी टंकी निर्माण एवं निर्माणाधीन लाईब्रेरी भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने लाईब्रेरी में पर्याप्त बैठने की व्यवस्था, पुस्तकों की उपलब्धता, स्वच्छता एवं सुव्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, तहसीलदार पुसौर, नगर पंचायत पुसौर, राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button