
रायगढ़: राजस्व पटवारी संघ, छत्तीसगढ़ शाखा रायगढ़ ने पटवारियों से जुड़ी गंभीर समस्याओं को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ ने आरोप लगाया कि शासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद उच्च अधिकारी पटवारियों पर अनावश्यक दबाव डाल रहे हैं, जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है और कर्मचारियों में असंतोष बढ़ रहा है।
धान खरीदी में अनियमितताओं का आरोप
ज्ञापन में कहा गया है कि धान खरीदी के दौरान पटवारी भौतिक सत्यापन कर किसानों से रकबा समर्पण करा रहे हैं, लेकिन उच्चाधिकारियों द्वारा सभी किसानों से अनिवार्य रूप से रकबा समर्पण कराने के दबाव का आरोप लगाया गया है। साथ ही रायगढ़ तहसील के 8 ग्रामों में रिंग रोड बायपास के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान 11 जुलाई 2025 के बाद की खरीदी-बिक्री एवं अंतरण को अमान्य मानने के निर्देश को नियमविरोधी बताते हुए आपत्ति जताई गई है।
वेतन और सहायता राशि में अनियमितता
संघ ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को नियम के अनुसार दी जाने वाली ₹25,000 की तत्काल सहायता राशि कई पटवारियों ने स्वयं वहन की, लेकिन बीते 8 माह से यह राशि उन्हें नहीं मिली। इसके अलावा, सर्किट हाउस और रेस्ट हाउस के खर्च पटवारियों पर डालना अनुचित बताया गया और इसके लिए अलग फंड की व्यवस्था करने की मांग की गई है।
अन्य मांगें
- रायगढ़ तहसील के पटवारी श्री केशव राठिया के निलंबन को समाप्त कर बहाली।
- वेतन विसंगतियों के समाधान हेतु समिति गठन।
- शनिवार-रविवार के शासकीय अवकाश का लाभ तहसील पटवारियों को मिले।
संघ ने कलेक्टर से शीघ्र कार्रवाई कर इन मुद्दों का समाधान करने की अपील की है।





