
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार शाम को गुजरात के सोमनाथ मंदिर में ओंकार मंत्र जाप में शामिल होंगे और एक ड्रोन शो का भी अवलोकन करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री एक शौर्य यात्रा में हिस्सा लेंगे। यह एक औपचारिक जुलूस है, जो मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले योद्धाओं की स्मृति में आयोजित किया गया है।
इस शौर्य यात्रा में वीरता और बलिदान के प्रतीक के रूप में 108 घोड़ों का एक प्रतीकात्मक जुलूस निकाला जाएगा। इस ओंकार मंत्र का जाप 72 घंटे किया जाना है।



