अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
विपक्ष के हंगामे से भरा होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, किसान की धान खरीदी से लेकर आत्महत्या तक होगा मुद्दा
आशीष तिवारी रायपुर
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होने वाला है। इस सत्र में किसान आत्महत्या से लेकर धान ख़रीदी में हो रही गड़बड़ी समेत राजीव गांधी न्याय योजना की चौथी किस्त को लेकर विपक्ष का हंगामा देखने को मिल सकता है।
शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की अनुपूरक बजट भी लेकर आएँगे। जिसके लिए 17 दिसंबर को हुई मंत्री मंडल की बैठक में चर्चा कर प्रस्ताव लाया जा चुका है।
सोमवार से शुरू होने वाली विधानसभा का शीतकालीन सत्र 30 दिसंबर तक चलेगी। विधानसभा से जारी नोटिफ़िकेशन के अनुसार इस सत्र में कुल सात बैठकें प्रस्तावित है।