चुनावी रंजीश मे दी हत्या के लिए 10 लाख की सुपारी

चुनावी रंजीश मे दी हत्या के लिए 10 लाख की सुपारी, भातमाहुल ग्राम पंचायत की महिला उपसंरपच और उनके परिजन सुपारी किलर सहित गिरफ्तार, वर्तमान सरपंच केे पुत्र को मरवाने दिया गया था सुपारी, घटना को अंजाम देने पहले सभी आरोपी गिरफ्तार, 2 महिला सहित 11 आरेपी गिरप्तार आरोपरियों मे 2 वेब चैनल के पत्रकार भी शामिल, सुपारी किलरों से हत्या के एडवांस के 2 लाख 40 हजार रूपये बरामद, कुल 5 लाख लिया गया था एडवांस

एंकर- जांजगीर-चांपा जिले मे चुनावी रंजीश के चलते हसौद थाना क्षेत्र के भातमाहुल ग्राम पंचायत के सरपंच के पुत्र को मरवाने के लिए 10 लाख की सुपारी देने का मामला सामने आया है। इस मामले मे पुलिस ने गांव के महिला उपसरपंच सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। सुपारी लेने वाले वेब चैनल के पत्रकार बताए जा रहे हैं। हसौद पुलिस ने प्रार्थी विजय चंद्रा की शिकायत पर हत्या के षड़यंत्र का खुलाशा किया है। सुपारी किलरों से एडवांस के बतौर लिए गये 5 लाख रूपयों मे से 2 लाख 40 हजार रूपये जब्त भी किया है।
दरअसल त्रीस्तरी पचांयत चुनाव मे प्राथी विजय चंद्रा के पिता भगवान लाल चंद्रा सरपंच पद पर विजयी हुए थे। वर्तमान सरंपच के पुत्र विजय चंद्रा के खिलाफ हत्या की सुपारी देने वाले आरोपी राजकुमारी चंद्रा वर्तमान मे गांव की उपसरपंच है वहीं उनके परिजन को सरपंच पद पर हार का सामना करना पड़ा था। चुनाव के दौरान भी आरोपियों द्वारा मतदान दल और पुलिस पाटी पर हमला किया था जिसमे सभी को आरोपी बनाया गया था वहीं एकबार फिर चुनाव की पुरानी रंजीश को भुनाने आरोपियों ने वेब चैनल के पत्रकार रणधीर कश्यप और गोविंद चंद्रा को 10 लाख की सुपारी विजय चंद्रा को मारने के लिए दी थी। 5 लाख रूपये का एडवांस भी दिया गया था मगर प्राथी विजय चंद्रा को इस बात की भनक लग गई और उसने 2 मार्च को पुलिस थाना हसौद मे रिपोर्ट दर्ज करा दिया जिसके बाद हरकत मे आई पुलिस ने सभी आरोपरियों को कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button