
कलेक्टर ने जिले मे आरटीपीसीआर टेस्ट की जांच हेतु निर्धारित स्थान का किया निरीक्षण, वायरोलॉजी लैब निर्माण के लिए यथाशीघ्र स्थान चयनित करने के दिये निर्देश
जशपुरनगर 18 अप्रैल 2021/कलेक्टर श्री महादेव कांवरे ने विगत दिवस जशपुर में कोविड-19 आरटीपीसीआर टेस्ट की जांच सुविधा हेतु वायरोलॉजी लैब निर्माण के लिए निर्धारित स्थान का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के एस मंडावी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सीजीएमएससी के सब इंजीनियर से लैब निर्माण के संबंध में जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल के पास आयुष विंग के प्रथम तल पर आरटीपीसीआर टेस्ट की जांच की सुविधा वायरोलॉजी लैब निर्मित के लिए चिन्हाकित किया गया है। सीजीएमएससी के सब इंजीनियर ने बताया की उपरोक्त भवन में निर्धारित सरंचना के आधार पर लैब निर्मित करने में काफी वक्त लग जाएगा। इस पर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को लैब निर्माण के लिए यथाशीघ्र दूसरा भवन चयनित करने के निर्देश दिए जहाँ कम समय पर लैब निर्मित किया जा सके एवं जिले में आरटीपीसीआर टेस्ट की जांच सुविधा प्रारम्भ हो सके।