
दुःखद समाचार – रायगढ़ से अखिल भारतवर्षिय यादव महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष (76) का निधन गत दिवस एक निजी अस्पताल में निधन 25/04/2021 को हो गया जिनका दशक्रम गंगभोज दिनांक 04/05/2021 दिन मंगलवार निवास स्थान शंकरनगर धांगरडीपा रायगढ़ में सम्पन्न होगा। 15-16 वर्षो से यादव समाज को एक जुट एक धागे में पिरोया जिन्हें आज पूरे समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वर्गीय श्री बृन्दावन यादव की अस्थियां इनके बड़े सुपुत्र डॉक्टर संजय यादव ने इलाहाबाद के संगम में विसर्जित कर श्रधांजलि दी । छत्तीसगढ़ यादव समाज का एक अध्याय एक युग समाप्त हुआ।