
एक ही परिवार से तीन मौत, क्षेत्र में मातम
दिनेश दुबे
आप की आवाज
एक ही परिवार से तीन की मौत, क्षेत्र में मातम
बेमेतरा —नवागढ़ ब्लाक के ग्राम कूरा के मूल निवासी तिवारी परिवार में कोरोना ने ऐसा बज्रपात किया कि एक सप्ताह में माता पिता व पुत्र की जान चली गई , ग्राम कूरा निवासी शैलेष तिवारी उर्फ बच्ची महराज के बड़े भाई वीनू महराज अपने परिवार के साथ भाटापारा में रहते थे, कोरोना ने एक सप्ताह में भाभी, भतीजा, व भाई की जान ले ली, विनीत तिवारी, ज्योत्सना तिवारी, व वैभव तिवारी की मौत से कूरा सहित पूरे क्षेत्र में मातम है। बच्ची मजराज ने बताया कि कोविड पॉजिटिव के बाद तीनों बेहतर उपचार के लिए घर से चलकर गए थे। उम्मीद नही थी कि कंधे में आएंगे। एक झटके में परिवार का उजड़ने से हम सदमे में है।