कुछ ही समय पहले बनाई गई जेलपरा सड़क अब धसने लगी आखिर कौन है जिमेदार किसकी वजह से सरकार को लग रहा लाखो का चूना

रायगढ़। सालो साल से खराब जेलपारा की सडक़ का सुधार कार्य तो हुआ लेकिन, लेकिन अभी से उसका डामर उधडऩे लगा है। हालांकि इसकी जानकारी होने पर निगम द्वारा जांच भी किया गया है साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि रात में भारी वाहनों की आवागमन होने के कारण सडक़ में दरार आ रही है।
शहर की तस्वीर बदले जाने के लिए निगम द्वारा पूरा जोर लगाया जा रहा है, लेकिन ऊपरी तौर पर शहर सुंदर दिखने भी लगा है लेकिन पीछे से खोखला साबित होना कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। इस दौरान रातों-रात बनी शहीद भगत सिंह पुल से मिनीमाता चौक ओवरब्रिज के नीचे तक की इस चमचमाती सडक़ के एक छोर पर अचानक पड़ी दरार सडक़ की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर दिया है, लेकिन निगम इस सडक़ के उधडऩे के पीछे नीचे सतह पर पानी के लिकेज को कारण बताया जा रहा है। इधर सडक़ पर आई दरार को खोदकर उतने पैच का रिपेयरिंग काम संबंधित ठेकेदार से शुरू करवाया गया है। ऐसे में अगर कहा जाए कि एक तरफ से सडक़ तैयार तो दूसरी तरफ से पैंचवर्क तो कुछ गलत नहीं होगा। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि रात होते ही इस मार्ग से दर्जनों भारी वाहन गुजरते हैं, इस कारण सडक़ में दरार आ रही है।
रात होते ही आवागमन होता है शुरू आखिर कौन है जिमेदार
लंबे समय से जर्जर हो चुकी केलो पुल से जुटमिल मिनीमाता चौक तक की सडक़ के जीर्णोद्धार को लेकर मांग चल रही थी। जिसे गंभीरता से लेेते हुए निगम ने लाखों रुपए खर्च कर कुछ दिन पूर्व ही बीटी सडक़ का निमार्ण कराया है, लेकिन निगम इस बात से बेखबर रहा कि इस सडक़ पर रात 10 बजे बाद से भारी वाहनों की रेलमपेल रहती है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि जिले के पूर्वांचल में स्थापित उद्योगों से रायपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन रात के समय इसी मार्ग से गुजरते हैं। हो सकता है इसी कारण सडक़ उधडऩे लगा है लेकिन इतना जल्दी धसने से सड़क मार्ग में कार्य करने वाले ठेकेदार के साथ ही साथ इंजीनियर भी उतना ही जिमेदार है कारण जो भी हो लेकिन जब सड़क मार्ग पर कार्य के समय इंजीनियर के देख रेख में ठेकेदार के अंतर्गत कार्य हुआ लेकिन प्रशन यह है कि क्या घटिया किस्म का समान का उपयोग किया गया है या ठेकेदार और अधिकारी की मिलीभगत से कार्य को कराया गया है जो भी हो सरकार के लाखों रुपए का चपत लगाया गया है इसकी जांच कर दुषियो पर कार्यवाही की जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button