रमजान में ईद से पहले काबुल के पास एक शहर पर तालिबान ने जमाया कब्जा, अब तक 255 लोगों की मौत

रमजान के पवित्र महीने में अफगानिस्तान में एक बड़ी हिंसा हुई है। तालिबानी संगठन ने काबुल के पास एक शहर पर कब्जा कर लिया है। इस संघर्ष के दौरान 255 नागरिकों की मौत हुई है। अमेरिका की एक वेबसाइट ने इस रिपोर्ट को लेकर दावा किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी न्यूज़ वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के दावा करती है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पास वारदात प्रांत के नेरख जिले पर तालिबानी संगठन ने कब्जा कर लिया है। ईद से पहले संघर्ष विराम का ऐलान करने के बाद तालिबान ने यह हमला किया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी न्यूज़ वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के दावा करती है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पास वारदात प्रांत के नेरख जिले पर तालिबानी संगठन ने कब्जा कर लिया है। ईद से पहले संघर्ष विराम का ऐलान करने के बाद तालिबान ने यह हमला किया। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय की तरफ से एक रिपोर्ट जारी कर बताया गया है कि तालिबानी आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई और इस दौरान सुरक्षाबलों की तरफ से करारा जवाब दिया गया अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने तालिबान को करारा जवाब देते हुए भारी संख्या में कई तालिबानी आतंकवादियों को मार गिराया।

इसके अलावा तालिबान के प्रवक्ता ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बड़ी संख्या में आर्मी बेस पर हमने कब्जा कर लिया है। नेरख जिले के पुलिस मुख्यालय और इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट के साथ आर्मी बेस पर कब्जा किया है। हमने दुश्मनों के कई सैनिकों को मार गिराया है। इस हमले के दौरान कई लोग घायल हुए हैं। कई लोगों को हमने जिंदा अगवा किया है। वहीं उन्होंने बताया कि कई सैनिकों के पास से काफी हथियार गोला-बारूद बरामद हुए हैं। उन्हें भी कब्जे में ले लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि रमजान महीने के दौरान तालिबान की ओर से की गई हिंसा में 225 लोगों की मौत हुई है। जबकि एक रिपोर्ट के मुताबिक, 500 लोग इस हिंसा के दौरान घायल हुए हैं। रमजान महीने के दौरान ही तालिबान ने काबुल के पास इस शहर पर 200 बम धमाके किए और 15 आत्मघाती हमले भी किए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button