कल्याण मित्र जैन महासंघ मीरा भायंदर का 400 जरूरतमंद परिवारो में राशन वितरण

अतुल कुमार तिवारी (न्यूज़)
आप की आवाज

कोरोना महामारी व वर्तमान के लॉकडाउन की परिस्थितियों को देखते हुए “क्रांतिकारी परम् पूज्य आचार्य भगवंत विमलसागरसूरीश्वरजी महाराज साहेब” के आशीर्वाद व प्रेरणा से 400 साधर्मिक परिवारो को राशन किट का वितरण किया , संस्था ने यह भी निश्चित किया था कि जिस किसी का साधर्मिक परिवार का नाम सार्वजनिक नही किया जाएगा व किसीका कोई फोटू क्लिक भी नहीं किया जाएगा, इस वितरण में बहुत पुण्यशाली भामाशाहों ने सहयोग किया
कल्याण मित्र जैन महासंघ,मोहनलाल राजमलजी सिसोदिया(mrs), भूषण भाई मीरा रोड, सम्पत भाई अहमदाबाद, जिगनेश शाह, दिलीप जैन, जयाबेन मिलापचंदजी बीजापुर (कर्नाटक) कुमार काका, पुष्पेंद्र केशरिया,शोहिल मोदी, चिराग शाह, आशीष वलनगर, विरल शाह,vc group ,मेडिकोप लाइफ साइंस, चंदादेवी बाफना ,मनीष बोहरा अन्य बहुत सहयोगियों से सहयोग दिया
सभी सहयोगियों की कल्याण मित्र जैन महासंघ की और खूब खूब अनुमोदना समाजसेवी , मानवताप्रेमी जिनशासन के सेवक श्री मोहनलालजी राजमलजी सिसोदिया (mrs)) के कर कलमों से दिप प्रव्जलित करके वितरण का कार्य आरम्भ किया गया था, साथ मे भरतजी कोठारी , सुरेश भंडारी ने अपनी भी उपस्थिति दी थी, “कल्याण मित्र जैन महासंघ कार्यकर्ता”
राशन वितरण के लिए धर्मेश रांका,मनीष मुणोत ,किशोर जैन, हँसमुख मुथा, वर्धमान जैन, राहुल भंडारी, ललित जैन,वसन्त जैन, चेतन लोढा, आकाश भंडारी,राजू मुथा, चिराग भंडारी, धर्मेश भाई, कुमारपाल कावेड़िया, अमित जैन, गिरवान शाह सभी कार्यकर्ताओं तन मन से कार्य किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button