
कोतवाली पुलिस की अवैध गांजा एवं शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी
दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ : थाना कोतवाली पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
सोमवार को थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल को मुखबीर से सूचना मिला की तीन व्यक्तियों द्वारा एक डीलक्स मोटरसाइकिल से अवैध रूप से गांजा परिवहन करने इमली डुग्गू स्कूल के पास आने वाले हैं की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा को अवगत करा कर आवश्यक निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार साहू के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली लखन लाल पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम इमली डुग्गू स्कूल के पास भेजा गया। जो बताए होलिया अनुसार तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल में बैठकर स्कूल के पास पहुंचे जिन्हें नाकाबंदी कर रेड किया गया। चेकिग के दौरान पुलिस टीम ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रोका। पूछतांछ में बाइक सवार युवकों की पहचान 01, सतीश सोनवानी पिता लीलाधर सोनवानी उम्र 20 वर्ष सा0 ग्राम सेंदरी थाना नगरदा जिला जांजगीर चांपा 02, लक्की जयसवाल पिता स्वर्गीय भुनेश्वर उम्र 20 वर्ष सा0 ग्राम बरगढ़ थाना खरसिया जिला रायगढ़ 03, विक्की तिवारी पिता दिगंबर तिवारी उम्र 23 वर्ष सा0 लुधिया थाना खरसिया जिला रायगढ़ के रूप में हुई। स्थानीय पुलिस के मुताबिक तलाशी के दौरान उनके कब्जे से तीन किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ है।जिसे जप्त किया गया। आरोपियों द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने पर तीनों आरोपितों के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। वहीं बरामद की गई मोटरसाइकिल को भी सीज कर दिया गया है।
➡️दूसरा मामला
इमली डुग्गू बाईपास रोड के पास फिर तू राम नागवंशी व्यक्ति को नाकाबंदी कर रेड करने पर उसके कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध अपकारी अधिनियम के तहत विधिवत कार्रवाई किया गया।
इस सम्बंध में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल ने बताया कि दोनों प्रकरण मेंआरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। इस कार्यवाही में सहयोगी उप निरीक्षक लालन पटेल, उप निरी पूरन सिंह बघेल, स उ नि भगवती प्रसाद खंडेकर, आर दिलेश्वर मनहर, आर कवल चंद्रा,आर मनीष बघेल और रवि देरैहा की सराहनीय भूमिका रही।