
बिलासपुर–:पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के साथ ही छायादार,फलदार पौधे लगा कर पर्यावरण में हरियाली लाने के उद्देश्य से कार्य करने पर राज रचना कला एवं साहित्य समिति रायपुर द्वारा अनिल कुमार पाली एवं उनकी टीम को पर्यावरण संरक्षण सम्मान से सम्मानित किया गया है। युवा कवि साहित्यकार अनिल कुमार पाली द्वारा विभिन्न संगठनों एवं गड़रिया समाज युवा प्रकोष्ठ के बैनर तले लगातार पौधा रोपण के साथ ही उनके संरक्षण पर जोर दे रहें है। वर्तमान समय में वृक्षारोपण के साथ ही उनके संरक्षण पर जोर देना बहुत ही अधिक है जितने पौधे हम लगा रहें है अगर उन सभी पौधों को बचा लिया जाए तो पर्यावरण में कवि ऑक्सीजन की कमी नही होगी।
इस अवसर पर अनिल कुमार पाली ने राज रचना कला साहित्य समिति रायपुर का धन्यवाद किया साथ ही सदैव पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में नियमित रूप से अपनी सेवा देने की बात कही।
