
आरोपी के कब्जे से 490 ग्राम गांजा कीमती ₹3000 किया गया जप्त
पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल के द्वारा जिले में मादक द्रव्यों और गाँजे के अवैध कारोबार के विरुद्ध सख्ती से करवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर एवम् नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा के द्वारा लगातार करवाई की जा रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि दिनांक 16-07-2021 को कोतवाली पुलिस को जरिए मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति गांजा बेचने के लिए मानिकपुर चौक की ओर जाने वाला है की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर मुखबीर के बताए हुलिया अनुसार व्यक्ति को टी.पी. नगर चिमनी भट्ठा के पास घेराबंदी कर पकड़े जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 490 ग्राम गांजा मिला जिन्हें पूछताछ करने पर अपना नाम विष्णु दास महंत पिता शिव दास महंत उम्र 42 वर्ष निवासी सुभाष ब्लॉक थाना कोतवाली कोरबा बताया आरोपी द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 20(b) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई।
उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के नेतृत्व में उ. नि. लालन पटेल, उ. नि. भावना खंडारे, आरक्षक कृष्णा पटेल एवम रोहित राठौर की सराहनीय भूमिका रही।