
रात्रि में व्यापारी के घर के सामने खड़ी पिकअप वाहन से महुआ तथा गुड़ की पेटी चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..
▶️ थाना पत्थलगांव में आरोपी के विरूद्ध अप. क्रमांक 149/21 धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध।
जशपुर पत्थलगांव
दिनांक 20.07.2021
——————–000——————-
▶️▶️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी देवराज अग्रवाल निवासी कश्मीरी गली पत्थलगांव ने दिनांक 17.07.2021 को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीती रात्रि में घर के सामने एक पिकअप वाहन में राशन, गल्ला का सामान, महुआ, गुड़, कोक इत्यादि को रखकर घर के अंदर सो गए थे, उसी रात्रि में अज्ञात आरोपी उक्त पिकअप में रखे तीन बोरी महुआ और एक पेटी गुड़ को चोरी कर ले गए। आवेदक की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 149/21 धारा 379 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान पत्थलगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दिलबर केरकट्टा और जगतराम कुजूर चोरी किए हुए महुआ और गुड़ को बेचने की फिराक में ग्राहक ढूंढ रहे हैं, सूचना पर तत्काल घेराबंदी करते हुये रेड कार्यवाही कर दिलबर केरकेट्टा एवं जगतराम कुजूर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किये तथा आरोपियों के पास से चोरी किया हुआ 03 बोरी महुआ तथा एक पेटी गुड़ बरामद किया गया। आरोपी 1-दिलबर केरकट्टा उम्र 40 वर्ष निवासी लभनीपारा लुडेग थाना पत्थलगांव एवं 2- जगतराम कुजूर उम्र 46 वर्ष निवासी डूमर टोली थाना जशपुर को गिरफ्तार कर दिनांक 19.07.2021 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में स.उ.नि. राजेश यादव, आरक्षक तुलसी रात्रे, कमलेश वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।