
रायगढ़ चौक से छोटे मुडपार तक के जर्जर हो चुके सड़क निर्माण तथा किसानों को खाद बीज नहीं मिलने, 2 रुपये में गोबर लेकर खाद के नाम पर 10 रुपये में वापस किसानों को बेचने के मामले को लेकर खरसिया भाजपा ने रायगढ़ चौक में किया धरना प्रदर्शन
खरसिया। खरसिया भाजपा ने आज 26 जुलाई को किसानों की समस्या व खरसिया नगर की सड़क की समस्या को लेकर, 1 दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
जिसमे पहला मुद्दा मे बताया गया की प्रदेश सहित खरसिया विधानसभा क्षेत्र के किसानों को न तो सही मात्रा में खाद उपलब्ध हो पा रहा है और न ही बीज मिल पा रहा है। जिससे किसान काफी परेशान है।
वही दूसरा मुद्दा खरसिया विकासखण्ड के खरसिया-डभरा मार्ग में रायगढ़ चौक से ग्राम छोटे मुड़पार, रायगढ़ चौक से रानीसागर तक के मुख्य मार्ग की हालत काफी जर्जर हो गई है। जगह जगह बड़े बड़े गड्डे हो गये है, जिससे आमजनों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उक्त दोनों मामलों में भाजपा खरसिया द्वारा 26 जुलाई को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक एकदिवसीय धरना प्रदर्शन खरसिया के रायगढ़ चौक में आयोजित किया गया।
किसानों को मुख्य वक्ता ओपी चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधर गुप्ता, विजय अग्रवाल, ने संबोधित किया। वहीं सभा का मंच संचालन नगर महामंत्री विजय शर्मा द्वारा किया गया। सभा के अंत में किसानों की इस समस्या को समाधान करने हेतु प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन खरसिया तहसीलदार विवके पटेल को सौंपा गया।
विदित हो कि भाजपा ने प्रदेश स्तर पर किसानों को रही बीज और खाद की कमी को पूरा करने की मांग को लेकर आज प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन पूरे प्रदेश में हुआ इसी तारतत्मय मे खरसिया विधानसभा के किसाना मोर्चा के पदाधिकारियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी स्थानीय रायगढ़ चैक में धरना दिया इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा मंत्री ओपी चैधरी कहा कि जब प्रदेष में भाजपा की सरकार थी तब प्रदेश में किसानों की धानों की समर्थन मूल्य पर खरीदी ं15 नवंबर से प्रारंभ होती थी किंतु जबसे प्रदेश में कांग्रेस के किसान विरोधी सरकार बनी एवं प्रदेश की कमी भूपेश बघेल के हाथों में आई है तब से प्रदेष में ये किसान विरोधी भूपेश बघेल ने धान खरीदी के समय को बढ़ाते हुए 01 दिसंबर कर किसान भाईयों के धान खरीदी को प्रभारी किया है। प्रदेष के छोटे एवं मंझले किस्म के किसानों के पास पर्याप्त भंडारण की क्षमता नहीं होने के कारण प्रदेश की इस किसान विरोधी भूपेश सरकार के 15 दिन का समय आगे बढा देने से एवं बेमौसम बारिश होने से इस वजह से जहां किसानों को अपने धान का बचाव करने में परेशानी होती है वहीं कई किसानों के धान तो इस समय वृद्धि के कारण खराब भी हो गये जिसका खामियाजी गरीब किसानों को भुगताना पडा है। किसान विरोधी कांग्रेस सरकार ने प्रदेष के किसानों को रकबा का भारी मात्रा में कटौत्री कर दिया है जो किसान 30 एकड का मालिक है उसके रकबा में कटौती करते हुए भूपेष सरकार ने उसे 14 एकड का मालिक घोषित करा दिया है। यह इतिहास में पहली बार ऐसी चोरी है जो कांग्रेस सरकार की राज में इस तरह से किसानों के खेतों की रकबा की चोरी हो रही। आप लोगों ने आज तक विभिनन प्रकार के सामानों की चोरी बाते सुनी होगी किंतु आज तक आपलोगों ने किसानों के खेतों की रकबा की चोरी की बाते नहीं सुनी होगी। इस भूपेश बघेल के कांग्रेसी सरकार ने लोगों को किसानों के रकबा की चोरी कर एक इतिहास बना दिया है। रमन सरकार के कार्यकाल में कभी भी बारदाना की कमी नहीं हुई किंतु इस कांग्रेस सरकार ने किसानों के धान खरीदी न हो इसलिये बारदाने में भी कमी कर दी।