
सरस्वती शिशु मंदिर से 21 हजार रूपये का हुआ सामान चोरी
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन खरतोरा मार्ग नया बस स्टैण्ड के पास संचालित सरस्वती शिशु मंदिर से किसी अज्ञात चोरों द्वारा बाथरूम के पाईप के सहारे कमरा अन्दर घुसकर हाल और कमरा में लगे पंखा, कुर्सी को ले गया। और जाते वक्त चार पाईप को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे लगभग 21 हजार रूपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। इस मामले में स्कूल की ओर से प्राचार्य ने लवन चैकी में लिखित में शिकायत दर्ज कराया है। लवन पुलिस की ओर से प्राप्त आवेदन को लेकर जांच विवेचना की जा रही है। जानकारी के अनुसार प्राचार्य कमलेश वर्मा ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से उक्त सामान चोरी होने के 5 दिन पहले ही हमने विद्यालय परिसर को देखा था। उस दौरान हाल और कमरा में लगे सभी पंखे लगे हुए थे। पिछले कुछ दिनों से यह विद्यालय असामाजिक तत्व के लोगों के लिए शराब खोरी करने का अड्डा बना हुआ है। उक्त असामाजिक तत्व के लोगों के द्वारा स्कूल परिसर में आकर शराब पीया जाता है, और पानी पाउच, डिस्पोजल, शराब की शीशी को बिखेरकर चले जाते है। 02 अगस्त दिन सोमवार को विद्यालय खुलने को लेकर शनिवार 31 जुलाई को पालक समिति की बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान स्कूल प्रबंधन के प्राचार्य और अन्य शिक्षकों के स्कूल पहुंचने पर स्कूल का कमरा को देखने पर मीटिंग हाल और कमरा में लगे 10 नग पंखा जिसकी कीमत 15 हजार रूपये, 6 नग कुर्सी कीमत 3 हजार रूपये, इसके अलावा उक्त अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी करने के उपरांत जाते वक्त बाथरूम का पाईप 4 नग को पत्थर से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिससे करीब 21 हजार रूपये का स्कूल प्रबंधन को नुकसान होना बताया जा रहा है। प्राचार्य और स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उक्त मामले की छानबीन कर अज्ञात चोरों को पकड़कर स्कूल का सामान दिलाने और रात्रि में समय-समय पर गश्त करने की मांग किया गया। इस मामले पर लवन पुलिस का कहना है कि उक्त मामले को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है।