विश्व आदिवासी दिवस, मुख्यमंत्री श्री बघेल वर्चुअल कार्यक्रम में होंगे शामिल

वनवासियों को वन अधिकार पत्रों का वितरण, मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाप के लिए दी जायेगी राशि

दिलीप कुमार वैष्णव @आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – जिले में कल नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। दोपहर 12 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, आदिम जाति कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम भी वीडियोकांफें्रसिंग के माध्यम से शामिल होंगे। कोरबा जिला कलेक्टोरेट वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष से इस कार्यक्रम में जुड़ेगा। जिला स्तर पर राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, अधोसंरचना विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री मोहितराम केरकेट्टा, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम कंवर, रामपुर क्षेत्र के विधायक श्री ननकीराम कंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, नगर निगम के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कार्यक्रम के दौरान विभागीय योजनाओं की छह पुस्तकों छत्तीसगढ़ का ट्रायबल एटलस, छत्तीसगढ़ की विशेष पिछड़ी जनजातिओं पर आधारित काफी टेबल बुक, गदबा, मुंडा, बैगा, कमार और भुंजिया जनजातिओं पर आधारित मानव शास्त्री अध्ययन, पाव, मांझी, गड़बा, परधान, बैगा, गोंड़, अगरिया और कंवर जनजातिओं के फोटो हैंडबुक तथा कंवर जनजाति में प्रथागत कानूनों का मोनोग्राफ का विमोचन भी करेंगे। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रयास तथा एकलव्य विद्यालयों के चयनित मेघावी विद्यार्थियों को लैपटाप लेने के लिए 50 हजार रूपये के धनादेश भी दिए जायेंगे। इस दौरान वनवासियों को वन अधिकार मान्यता पत्रों का भी वितरण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button