
पुलिस अधीक्षक की पहल पर 15 अगस्त 2021 ‘‘स्वतंत्रता दिवस’’ समारोह जशपुर में शामिल हुए शहीद परिजनों को रक्षित केन्द्र जशपुर के सभागार में आमंत्रित किया गया, शहीद परिजनों से उनकी समस्याओं से संबंधित चर्चा कर समस्याओं का निराकरण किया गया…..
शहीदों द्वारा अध्ययन किये गए विद्यालयों में थाना/चौकी क्षेत्र के पुलिस जवानों, विद्यालय के अध्यापकों, छात्र-छात्राओं द्वारा अमर शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई।🔸

15 अगस्त 2021 ‘‘स्वतंत्रता दिवस’’ समारोह में शामिल हुए शहीद परिजनों को पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल (भा0पु0से0) की पहल पर ससम्मान रक्षित केन्द्र जशपुर के सभागार में आमंत्रित किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य शहीद परिजनों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को जानना तथा उनका निराकरण करना था। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उनैजा खातून अंसारी व जिला प्रशासन की ओर से डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एन. पाण्डेय व वरिष्ठ कांग्रेसी श्री मुरारी अग्रवाल के द्वारा प्रत्येक शहीद परिजन से आपसी चर्चा कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई तथा कुछ समस्याओं को मौके पर ही निराकृत किया गया एवं अन्य समस्याओं को शासन स्तर पर निराकृत करने हेतु आश्वासन दिया गया। जशपुर पुलिस सदैव शहीद परिजनों के साथ है किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हमेशा उनके सहयोग हेतु तत्पर रही है। शहीद परिजनों के लिए रक्षित केन्द्र में भोजन की व्यवस्था की गई, भोजन पश्चात् संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा शहीद परिजनों को उनके गन्तव्य स्थान गृहग्राम ससम्मान पहुंचाया गया।
बैठक में 80 की संख्या में सम्मिलित शहीद परिजनों सहित रक्षित निरीक्षक जशपुर श्री विमलेश कुमार देवांगन, निरीक्षक श्री रामलोचन गुप्ता थाना प्रभारी अजाक जशपुर, निरीक्षक-अ/मुख्य लिपिक श्री सेलेस्टिन बड़ा एवं जशपुर पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के समस्त अमर शहीदों को नमन करते हुए शहीदों द्वारा अध्ययन किये गए विद्यालयों में संबंधित क्षेत्र के थाना/चौकी के पुलिस जवानों, विद्यालय के अध्यापकों, छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
—————-