
विधायक साथ चल कर दिखाए शहर में कहाँ है चमचमाती सड़के :- पूनम सोलंकी
बढ़ते प्रदूषण व सड़कों की दुर्दशा को लेकर नेता प्रतिपक्ष पूनम ने विधायक से पूछा सवाल
रायगढ :- विधायक प्रकाश नायक द्वारा चमचमाती सड़क बनाये जाने का बयान दिए जाने पर भाजपा नेत्री व नेता प्रतिपक्ष पुनम सोलंकी ने कहा कि विधायक साथ मे चलकर शहर की चमचमाती सड़के दिखाए विधायक प्रकाश नायक द्वारा निजी चैनल को दिये बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूंनम सोंलकी ने कहा कि आपके कार्यकाल में शहर की सड़कें चमचमा रही है तो चमकती सड़के आखिर जनता को दिखाई क्यो नही पड़ रही ?
सर्किट हाउस से उर्दना जाने वाली सड़क,रामपुर से गोवर्धनपुर जाने वाली सड़क उर्दना से लेकर सीएमओ तिराहा तक की सड़क कोतरा रोड रेलवे क्रासिंग से लेकर आपके निवास स्थान के सामने से लेकर ढिमरापुर होते हुए जिंदल ट्रांसपोर्ट नगर तक की सड़क,गद्दी चौक से शाहिद चौक तक जाने वाली सड़क ,बोईरदादर स्टेडियम के आगे चौक से विजय पुर व इन्दिरा विहार की ओर जाने वाली सड़क,मालधक्का चर्च से सावित्री नगर तक की सड़को के गड्ढे जानलेवा है गड्ढों की वजह से इन सड़कों में आवागमन कठिन हो गया है विधायक महोदय जी गड्ढो से भरी इन सड़कों को आप चमचमाती सड़क कैसे बता सकते है सत्ता पाने के लिए आपकीं पार्टी काँग्रेस ने झूठ का सहारा लिया l सत्ता पाने के बाद भी झूठे बयानों का सिलसिला जारी है l काँग्रेस के ढाई बरस को जनता के लिए मुसीबतों का पहाड़ बताते हुए भाजपा नेत्री पूनम सोलंकी ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के सवाल पर आपने स्वयं को सक्रिय बताने का सर्टिफिकेट किस आधार पर जारी कर दिया l बढ़ते प्रदूषण की सच्चाई स्वीकार करने के लिए आपको साधुवाद है लेकिन विधान सभा मे बढ़ते प्रदूषण को लेकर सवाल उठाए जाने मात्र से प्रदूषण पर लगाम कैसे लग सकती है ? इसके लिए प्रदूषण कारी उद्योगो पर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए l शहर के चारो ओर फ्लाईऐश कही भी बिना अनुमति के डम्प किया जा रहा है बढ़ते प्रदूषण को लेकर आज तक किसी पर कार्यवाही की गई तो आम जनता के सामने बताये l बढ़ते बुखार को नापने के लिये केवल थर्मामीटर लाये जाने से सिर्फ बुखार का ताप नापा जा सकता है बुखार के निवारण के लिए इंजेक्शन लगाने का साहस आपकीं सरकार में नही है l प्रदूषण को लेकर महिलाओ को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l काँग्रेस की सरकार बनने के बाद उद्योगों के प्रदूषण का काला तोहफा घर घर महिलाओ की रसोई तक पहुँच रहा है l आपकी शहर सरकार उद्योगों से सम्पति कर नही वसूल पा रही है l जल कर पेनाल्टी की छूट देने की वाह वाही की आड़ में जिंदल समूह को सम्पति कर में छूट देने की साजिश में आपकीं पार्टी के प्रतिनिधि शामिल है l सड़को की दुर्द्रशा व बढ़ते प्रदूषण को बड़ी समस्या बताते हुए पूंनम सोलंकी ने मांग करते हुए कहा कि अब विधान सभा मे सवाल नही चाहिए बल्कि प्रदूषण कारी उद्योगों पर कठोर कार्यवाही चाहिए l ताकि बढ़ते प्रदूषण पर विराम लगाया जा सके