
जशपुरनगर 17 अगस्त 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज मनोरा विकासखण्ड के नातोटोली में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजना के माध्यम से घरों में पेयजल की दी जाने वाली सुविधा तथा मनोरा के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस. मंडावी, जनपद सीईओ मनोरा श्री अनिल तिवारी, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री व्ही. के.उरमलिया, कार्यपालन अभियंता आरईएस श्री टी. एक्का सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने पेयजल व्यवस्था के लिए स्थापित किये गए टंकी एवं घरों में बनाए गए प्लेटफॉर्म का भी अवलोकन किया। उन्होंने घरों से पानी निकासी की व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने टंकी से घरों तक पेयजल की व्यवस्था के लिए पाईप लाइन बिछाने के कार्य को भी जल्दी से पूर्ण कराने के लिए निर्माण इकाई को निर्देशित किया।
कलेक्टर मनोरा के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण कर संचालित कक्षाओं में बच्चों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आरईएस विभाग के कार्यपालन अभियंता को विद्यालय एवं प्रयोगशाला कक्ष के शेष निर्माण कार्यो को भी शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। तब तक दो पालियों में कक्षाओं का नियमित रूप से संचालन करने की बात कही।