
राखी के दिन भूल से भी ना करें यह 10 काम वरना…
1. कहा जाता है इस दिन किसी भी प्रकार का क्रोध और विवाद नहीं करना चाहिए।
2. राखी के दिन भूलकर भी घमंड या अहंकार नहीं करना चाहिए।
3. इस दिन बहन या भाई का अपमान नहीं करना चाहिए और आगे रहकर बहन को अपने घर सम्मान से बुलाना चाहिए।
4. इस दिन कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे लोगों को पीड़ा पहुंचे।
5. कहा जाता है इस दिन उदास, निराश या खिन्न नहीं रहना चाहिए।
6. इसी के साथ इस दिन किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं करना चाहिए।
7. इस दिन दिशा का ध्यान रखे भूलकर भी भाई को दक्षिण में मुख करने ना बैठाएं।
8. ध्यान रहे इस दिन शुभ मुहूर्त का भी ध्यान रखें। राहुकाल या भद्राकाल में राखी न बांधें।
9. कहा जाता है इस दिन काली, टूटी, खंडित राखी न बांधें। क्योंकि ऐसी राखी बांधने से अशुभ फल मिलता है।
10. कहा जाता है प्लास्टिक राखी भी नहीं बांधना चाहिए क्योंकि यह अशुद्ध चीजों से बनती है।