महात्मा गांधी जी की 152 वीं जयंती पर गांव में निकाली गई स्वच्छता रैली


0 कोसीर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने चौक में किया साफ – सफाई
लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर । कोसीर मुख्यालय में आज सुबह – सुबह 8 बजे आस पास शा उ माध्यमिक विद्यालय स्कूल के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दुवारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 152 वीं जयंती पर स्वच्छता रैली निकाली गई जो स्कूल से चलकर गांव के हृदय स्थल अम्बेडकर चौक पहुंची । अम्बेडकर चौक में पहुंचकर गांधी जी के संदेशों को नारे के माध्यम से बताएं वहीं चौक में झाड़ू लगाकर साफ – सफाई करते हुए स्वच्छता का सन्देश दिए । रैली में राष्ट्रीय सेवा स्वयं के सेवक 100 से भी अधिक शामिल हुए रहे । रैली में प्रमुख नारे के रूप में नशा मुक्ति पर नारा था “सीसी बोतल तोड़ दो दारू पीना झोड़ दो “मानव मानव एक समान जात पात का मिटे निशान जैसे नारे लगे वहीं पर्यावरण को लेकर वृक्ष लगाने की भी सन्देश दिया गया ।

क्या कहते हैं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी

महात्मा गांधी जी की 152 वीं जयंती पर आज हम लोग स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं साफ सफाई कर रहे हैं और कोसीर गांव को स्वच्छ बनना चाहते हैं

  • राजकुमार जांगडे
    कार्यक्रम अधिकारी
    राष्ट्रीय योजना के स्वयं सेविका सविता श्रीवास कहती हैं -रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं और गांधी जी के जो स्वप्न हैं स्वच्छता को लेकर उन सन्देशों को बता रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button