
दर्री पुलिस ने 11 लाख के कबाड़ सहित ट्रक को किया जप्त, चालक गिरफ्तार…
कोरबा छत्तीसगढ़ – जिले के दर्री पुलिस ने एक ट्रक को जप्त किया है जिसमें 22 टन कबाड़ मिला है। संबंधित सामान बंटी अग्रवाल निवासी कटघोरा का होना बताया जा रहा है। इस सामान को लेकर चालक कहीं जा रहा था । दर्री पुलिस ने संदेह के आधार पर वाहन को रुकवाया और उसकी जांच पड़ताल की। चालक ने बताया कि ट्रांसपोर्टर के कहने पर अपना काम कर रहा है।
पुलिस के मुताबिक कमाल की कीमत 11 लाख और वहां की कीमत लगभग 5 लाख के आसपास है। इस तरह कुल 16 लाख का समान जब किया गया है। पुलिस ने चोरी का माल होने के संदेह में 379, 41,1, 4 का प्रकरण कायम किया है।