T20 World Cup: एमएस धोनी ने किया दिल जीतने वाला काम, बीसीसीआई ने दी बड़ी जानकारी

नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) को 14 साल से टी20 वर्ल्ड कप ट्राॅफी का इंतजार है. टूर्नामेंट के मुकाबले (T20 World Cup 2021) 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को टीम का मेंटॉर बनाया गया है. टीम पहले मुकाबले में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी. इस बीच बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने बताया कि धोनी ने मेंटॉर बनने के लिए किसी तरह का मानदेय या पैसा नहीं लिया है. भारत ने एकमात्र बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.

 

एमएस धोनी को यह जिम्मेदारी इसलिए दी गई है, क्योंकि टीम ने उनकी कप्तानी में 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. 2013 के बाद से टीम इंडिया ने एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. जय शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ‘एमएस धोनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के मेंटॉर के लिए किसी तरह का मानदेय नहीं ले रहे हैं.’ यह बतौर विराट कोहली की अंतिम सीरीज भी है. कोहली पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वे टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. ऐसे में वे भी इस टूर्नामेंट में पूरा दम लगा देंगे. काेहली ने आईपीएल से भी आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.

 

रिजर्व खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मेंटॉर: महेंद्र सिंह धोनी

भारत के टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले इस तरह हैं

 

24 अक्टूबर: भारत vs पाकिस्तान

 

31 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड

 

3 नवंबर: भारत बनाम अफगानिस्तान

 

5 नवंबर: भारत vs बी1

 

8 नवंबर: भारत बनाम ए2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button