
कार ने रौंदा दुर्गा विसर्जन की भीड़ को….. जानकारी मिलते ही कलेक्टर और एसपी पहुंचे घटनास्थल पर, घायल लोगों को इलाज के लिए पत्थलगांव स्वास्थ्य केंद्र में किया गया भर्ती…. कलेक्टर ने कहा परिजनों को दिया जाएगा प्रशासन द्वारा मुआवजा
जशपुर जिला अंतर्गत पत्थलगांव विकास के बस स्टैंड के पास वाहन से दुघटना होने के कारण एक वयक्ति की मित्यु हो गई और 16 लोग घायल हो गए हैं मौके पर कलेक्टर श्री रितेश अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल उपस्थित हैं |घायल वयक्तियो को पथलगाव के सामुहिक सवास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया और ईलाज जारी मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सहायता कर रही है
कलेक्टर श्री रितेश अग्रवाल ने संवेदना वयक्त करते हुए कहा कि घायल का प्राथमिक से इलाज करवाया जाएगा और रोड एकसीडेट मित्यु हुए परिजनो को प्रशासन द्वारा मुआवजा राशि दी जाएगी।