कहा जा रहा है कि एक छात्रा के जन्मदिन पर उसके दोस्तों ने मिलकर बीयर पार्टी की और बाद में इसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिए।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में छात्राओं के बीयर पीने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि एक छात्रा के जन्मदिन पर उसके दोस्तों ने मिलकर बीयर पार्टी की और बाद में इसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिए।
मामला मस्तूरी क्षेत्र के भटचौरा गांव में स्थित सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल का है। शिक्षा अधिकारी ने इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने मंगलवार को बताया कि वायरल वीडियो में छात्राएं सॉफ्ट ड्रिंक के साथ बीयर पीते दिख रही हैं।