छत्तीसगढ़ शासन व आयुर्वेद विभाग हमीरपुर के मार्गदर्शन में करमागढ व भगोरा में दस दिवसीय योग शिविर हुआ सम्पन्न
जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत 27 जनवरी से 5 फरवरी 2025 तक आयुर्वेद केंद्र हमीरपुर के निकटस्थ ग्राम करमागढ़ और भगोरा में योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना के साथ हुई। इसके बाद शासकीय माध्यमिक शाला प्रांगण में पतंजलि योगपीठ से प्रशिक्षित योगाचार्य चैतन गुप्ता ने म्यूजिक के साथ योगिक जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, विभिन्न योग आसन, प्राणायाम और सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास कराया।
योगाचार्य ने आयुर्वेदिक जीवनचर्या और आहारचर्या पर विस्तृत जानकारी भी दी। गांव के नागरिकों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ योगाभ्यास किया। इसके साथ ही, योगाचार्य चैतन गुप्ता ने सभी उपस्थित लोगों को नियमित योग करने का संकल्प दिलाया।
योग सत्र के समापन के पश्चात काढ़ा और चने का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. सोनम शुक्ला, पदमलोचन सिदार और कमल गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। ग्राम के गणमान्य नागरिकों