
पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, कोरबा में सनसनी; पुलिस जांच में जुटी
कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम भैसमा में गुरुवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। साप्ताहिक बाजार के समीप स्थित सागौन बाड़ी में राहगीरों ने युवक का शव देखा, जिसकी सिर पर पत्थर से कुचली हुई लाश खून से लथपथ पड़ी थी। इस भयावह दृश्य को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना तत्काल डायल 112 को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
सूचना मिलते ही उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद कोरबा सीएसपी भूषण एक्का भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृत युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात हमलावरों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर पत्थर से सिर कुचल दिया। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल को घेराबंदी कर सील कर दिया है। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को जांच के लिए बुलाया गया है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही युवक की शिनाख्त और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है। फिलहाल अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है।