
बिलासपुर तखतपुर से ,संतोष ठाकुर की रिपोर्ट तखतपुुर।शासकीय कन्या उ मा विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षकों के लिए सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया।केक काटकर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य नरेश दुबे ने कहा कि शिक्षक ही है जो व्यक्ति को जीवन में ब्यवहारिक ज्ञान के साथ ही साथ दुनिया से परिचय कराता है।केवल अक्षर का ज्ञान देने वाला ही नही बल्कि वे सब गुरु हैं। जिनके माध्यम से हम कुछ भी सिख पाते हैं।पर इन सबमें शिक्षा प्रमुख अस्त्र है ।जो उन्नति के लिए व्यक्ति को एक आवश्यक होता है।कन्या उ मा वि की छात्राओं ने सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट दिए।विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ खेल का आयोजन किया गया था।छात्राओं ने गुरुओं का जीवन में योगदान पर अपना अनुभव रखे।कार्यक्रम में हुप सिह क्षत्री,जितेंद्र शुक्ला, मिनाज खान,रश्मि मिश्रा कामिनी गुप्ता ने भी संबोधित किया। संचालन नम्रता वैष्णव आभार प्रदर्शन आलमीन परवीन ने किया।इस अवसर पर एस के पांडेय, हुप सिह क्षत्री, जितेंद्र शुक्ला, रश्मि मिश्रा, मिनाज खान,मीनाक्षी शर्मा, कामिनी गुप्ता, मीनाक्षी बनर्जी, पारुल यादव,दिब्या मिश्रा, दीक्षा पांडेय,जे डी कुजूर, बी आर सूर्यवंशी, अंकित विश्वकर्मा, संदीप ध्रुव, पुष्पेंद्र दुबे, अमोद एक्का, संतोष ठाकुर, तस्किन,सोनल,शैली,नेहा,आरती,दुर्गस्वरी,खुशबू,प्रिया, अंकिता, लवली,माया, सोना,छाया,राधिका, साक्षी रोशनी सहित अन्य उपस्थित रहे।