
Aaj Ka Rashifal, June 19: गाड़ी सोच समझ कर चलाएं इस राशि के लोग, कैसा रहेगा आज आपका दिन? जानिए
मेष
बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें.
नए कार्यों की योजना सफल होगी.
अपना कार्य स्वयं करें.
शुभ रंग: आसमानी
वृषभ
आज बाहर कहीं घूमने जाएंगे.
शाम तक आपको शुभ समाचार मिलेगा.
दाम्पत्य जीवन मे सुधार होगा.
शुभ रंग: नीला
मिथुन
तनाव की समस्या बढ़ सकती है.
ऑफिस समय पर पहुंचने की कोशिश करें.
पुराने मित्र से वाद विवाद न करें.
शुभ रंग: हरा
कर्क
सरकारी महकमे से लाभ होगा.
धन किसी को उधार ना दें.
शाम तक शुभ सूचना मिलेगी.
शुभ रंग: गेरुआ
सिंह
सूर्योदय से पूर्व उठना शुरू करें.
पिता की ओर से धन लाभ होगा.
पत्नी का सम्मान करें.
शुभ रंग: पीला
कन्या
सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करें.
घर में मांगलिक उत्सव होंगे.
मेहमान आने का योग है.
शुभ रंग: मरून
तुला
जरूरी काम से छोटी यात्रा करनी पड़ेगी.
घर से निकलने से पहले जरूरी कागजात संभालें.
रुके कार्य पूरे होंगे.
शुभ रंग: सफेद
वृश्चिक
अपने ऑफिस में किसी से ना उलझें.
घूमने फिरने पर खर्च बढ़ सकता है.
माता पिता का कहा जरूर मानें.
शुभ रंग: लाल
धनु
समाज में आपकी छवि सुधरेगी.
रिश्तेदारों से तालमेल बनाकर चलें.
पेट दर्द की समस्या परेशान करेगी.
शुभ रंग: नारंगी
मकर
अचानक रास्ते में मित्र मिलने का योग है.
वाहन बहुत सोच समझ कर चलाएं.
नौकरी की चिंता बढ़ेगी.
शुभ रंग: हरा
कुंभ
अपनी माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
योजना बनाकर ही कार्य करें.
आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.
शुभ रंग: नीला
मीन
जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करें.
यात्रा के दौरान सावधानी बरतें.
रुका हुआ धन मिलेगा.
शुभ रंग: गेरुआ