जल संसाधन विभाग ने सैलानियों के लिए जारी की एडवाइजरी,

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–16.8.22
जल संसाधन विभाग ने सैलानियों के लिए जारी की एडवाइजरी,नान स्टॉप बारिश होने से जल स्तर बढ़ने लगी,जल संसाधन विभाग मुस्तेद—
पखांजूर :-
परलकोट जलाशय के वेस्ट वियर जोन को खतरनाक पॉइंट माना जाता है इसके बाद भी सैलानी वेस्ट वियर के आसपास बेरोक टोक सेल्फी लेने की चाहत में जान जोखिम में डालते है जिससे हादसे होने की संभावना बनी होती है जिसे देखते हुए जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी के.एल धीवर ने वेस्ट वियर जोन के पास सुरक्षा घेरा का प्रबंध किया है । ज्ञात हो कि वेस्ट वियर जोन का नजारा देखने रोजाना भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है । भीड़ को नियंत्रित करने, शांति व्यवस्था बनाए रखने सुरक्षा के लिए पुलिस सहयोग में जुटी है । जल संसाधन विभाग द्वारा सैलानियों के लिए गाइड लाइन जारी किया गया है जिसे लोगो द्वारा पालन किया जा रहा है। गाइड लाइन के अवमानना पर दंडात्मक कर्रवाही की जा सकेगी ।जलाशय के टॉप जोन पर गाड़ियों को जाने से रोकने के लिए मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है सुरक्षा की दृष्टि के लिए टॉप जोन पर सैलानियों की जाने पर पाबंदी लगा दी गई है साथ ही पुलिस सुरक्षा जवान की तैनाती भी करा दी गई है। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने पुलिस कर्मी जुटे हुए है । विभाग ने गाड़ियो के आवाजाही को दुरुस्त करने जेसीबी मशीन से सड़क के दोनो ओर के जंगल झाड़ियों की कटाई करवाई है साथ ही सड़क किनारे मिट्टी डाकर सड़क चौड़ीकरण का काम भी करवाया है । अनुविभागीय अधिकारी के एल धीवर ने अपील में कहा है की लगातार बारिश हो रही है नदी नाले उफ़ान पर है । जलाशय का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है सभी सैलानी सुरक्षा घेरे में रहकर वेस्ट वियर जोन का नजारा का आनंद ले , सेल्फी के चक्कर में लापरवाह न बने सावधानी बरते । जलाशय पहुंच मार्ग में वाहन धीमी गति से चलाए ,चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करे और आदर्श नागरिक का परिचय दे।