रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़ा रेलवे सम्पत्ति चोरी करने वाला युवक

रायगढ़।रेलवे पुलिस ने रेलवे यार्ड से दिनदहाड़े लोहे का वजनी सामान उड़ाने वाले ऐसे युवक को रंगे हाथों धरदबोचा, जिसे वह कबाड़ी को बेचने की फिराक में था आरोपी के विरुद्ध रेल सम्पत्ति अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया है
आरपीएफ रायगढ़ प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि बुधवार दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे प्रधान आरक्षक पीके मिश्रा रेलवे यार्ड की तरफ गए थे तभी उन्होंने वहां एक युवक को संदिग्ध हालत में लोहे के कुछ वजनी सामान ले जाते देख इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी तुरन्त सहायक उप निरीक्षक के. नसीम और हेड कांस्टेबल एसआर कवाची ने रेलवे यार्ड आकर युवक की तलाशी ली तो पाया कि वह सीएसटी 9 प्लेट को कंधे में उठाकर कबाड़ी के पास खपाने जाने की फिराक में था
रेलवे पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना परिचय चक्रधरनगर निवासी सतीश टोप्पो पिता जोसेफ (28 वर्ष) के रूप में की। चूंकि, सतीश मौके पर सीएसटी 9 प्लेट ले जाने संबंधी कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका, इसलिए आरपीएफ ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 03 (अ) रेल सम्पत्ति (अवैध कब्जा) की धारा 6 के तहत कानूनी कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button