बिलासपुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हावड़ा छोर की ओर स्थित टीआरडी निरीक्षण यान के नीचे फंसकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अस्पताल की मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रात 3:15 बजे दी गई थी सूचना
रेलवे कर्मचारियों ने 19 और 20 जनवरी की दरमियानी रात प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर निरीक्षण यान के पास शव देखे जाने की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। बताया गया कि शव यान के निचले हिस्से में एंगल और पाइप के बीच फंसा हुआ था। स्टेशन मास्टर ने तुरंत रेलवे अस्पताल से डॉक्टरों की टीम को बुलाया, जिन्होंने जांच के बाद व्यक्ति को मृत घोषित किया।
पहचान में आ रही दिक्कतें
मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष आंकी गई है, लेकिन सिर और चेहरा निरीक्षण यान के शॉकअप में बुरी तरह फंसा होने के कारण उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। शव के शरीर पर शर्ट न होने के कारण हादसे की परिस्थितियों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना रात 3:15 बजे जीआरपी को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि मृतक यान के नीचे कैसे पहुंचा और हादसे के पीछे क्या कारण हो सकते हैं।
(मामले की विस्तृत जांच जारी है।)